Search

चाईबासाः गोइलकेरा में भाजपाइयों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Nitish Thakur

 
Goilkera : सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने व रांची के नगड़ी में रिम्स 2 के नाम पर आदिवासी रैयतों की छीनी जा रही जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को गोइलकेरा प्रखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के नेतृत्व में भाजपा गोईलकेरा मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ विवेक कुमार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी, माफिया, दलाल, बिचौलियों ने पूरे सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. इनका विरोध करने पर नृशंस हत्या, बिना कारण मुकदमे, धमकी, फिरौती जैसी सजा सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भुगतने के लिए विवश होना पड़ रहा है.सरकारी रजिस्टर में दर्ज आंकड़े बता रहे की राज्य में प्रतिमाह 5000 से अधिक हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जैसे आपराधिक मामले घटित हो रहे हैं.


विगत दिनों संथाल परगना के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की राज्य की पुलिस द्वारा एनकाउंटर दिखाकर नृशंस हत्या कर दी गई. एक तरफ राज्य में आदिवासियों की हत्या हो रही है, वहीं दूसरी ओर आदिवासी रैयतों की नगड़ी में खेतिहर जमीन को रिम्स 2 के नाम पर छीना जा रहा है. मौके पर भाजपा नेता रविंद्र प्रसाद गुप्ता, सत्यनारायण घोष, सुखदेव लकड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp