Search

चाईबासा : 2024 का चुनाव भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेगी : जिला प्रभारी मंत्री

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : केन्द्रीय मंत्री सह पश्चिमी सिहभूम भाजपा की जिला प्रभारी रेणुका सिंह ने कहा है कि 2024 के चुनाव में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत जीत दर्ज करेंगी. रेणुका सिंह शनिवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि सिंहभूम लोक सभा की सभी सीटे भाजपा की परंपरागत सीट रही है, पर झामुमो तथा कांग्रेस के लोग मतदाताओं को बरगला कर उनसे वोट ले लिया. परंतु अब 2024 के चुनाव में ऐसा नही चलने वाला है. इस बार भाजपा जीत दर्ज करेगी और इस जीत में भाजपा के सभी महिला और पुरूष कार्यकर्ता अपना सहयोग करेंगे. सभी के साथ मिलकर इस सीट पर पार्टी जीत दर्ज करेंगी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-panchayat-representatives-did-not-get-funds-development-work-in-the-area-disrupted/">चक्रधरपुर

: पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिला फंड, क्षेत्र में विकास कार्य बाधित

मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा शुरू

जिला प्रभारी रेणुका सिंह ने पश्चिमी सिंहभूम जिला में बन रहे मेडिकल कॉलेज को लेकर कहा कि प्रशासन के द्वारा जानकारी दी गई है कि इसके निर्माण कार्य में लगे संवेदक को ब्लैक लिस्ट कर उसे हटा दिया गया है. इस कारण दुसरे संवेदक को इस कॉलेज के निर्माण कार्य की जिम्मेवारी दी गई है. जल्द ही सारी प्रक्रिया को पूरा कर संवेदक के द्वारा निर्मा्ण कार्य को प्रारंभ किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, पूर्व विधायक पुत्तकर हेम्ब्रम, गुरूचरण नायक, संजय पाडेय, बबलू शर्म, अनिल बिरूली, भूषण पाट, पिगुंवा लाल मुनी पूर्ती, गीता बालमुचू, ज्योति मेराल, मंगता गोप, संजय अखडा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp