Search

चाईबासा : रूद्र प्रताप षाड़ंगी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय चाईबासा में कोल्हान भाजपा के पूर्व सांसद रूद्र प्रताप षाड़ंगी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया. उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा भाव से श्रद्धांजलि अर्पित किये. पुण्यतिथि के अवसर पर मनोज लेयांगी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनसंघ काल से ही राजनीति क्षेत्र में उन्होंने कार्य करते हुए समाज में इतिहास को रचने का कार्य किया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-two-members-of-gang-stealing-pipes-of-government-drinking-water-scheme-arrested/">मनोहरपुर

: सरकारी पेयजल योजना के पाइप चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

रूद्र प्रताप षाड़ंगी ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया - मनोज लेयांगी

कोल्हान की धरती पर भाजपा की स्थापना के बाद नई ऊंचाई तक ले जाने में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है. बिहार राज्य के समय मंत्री भी रहे और समाज में अपनी एक अलग छवि बनाई. उन्हें प्यार से लोग महाराज जी भी कहा करते थे. वे राजनीतिक क्षेत्र के कई उतार-चढ़ाव को भी अपने जीवन में देखे लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-middle-and-high-school-students-of-utkal-society-learned-how-to-make-compost-from-wet-waste/">जमशेदपुर

: उत्कल समाज के मध्य व उच्च विद्यालय के छात्रों ने सिखे गीले कचरे से खाद बनाने का तरीका

श्रद्धांजलि सभा में ये लोग हुए शामिल

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्षा गीता बालमुचु जिला महामंत्री प्रताप कटियार, प्रदेश महामंत्री एसटी मोर्चा विजय मेलगांडी, नगर अध्यक्ष अचक्षय खत्री, सदर मंडल अध्यक्ष जय किशन बिरूली, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री सुरा लागुरी, नगर संयोजक मणिकांत पोद्दार ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री दिलीप साव, पिंटू प्रसाद, राकेश पोद्दार, चंद्रमोहन तियु, रामानुज प्रसाद शर्मा, सांगी जारीका, दयानंद मलुवा, राहुल कारवां समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp