Search

चाईबासा : भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, तैयारी शुरू

Chaibasa (Sukesh kumar) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पश्चिमी सिंहभूम जिला में किया जाएगा. 15 दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला अध्यक्ष सतीश पुरी के निर्देश पर कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक और सहसंयोजक की नियुक्ति की गई. जिला संयोजक पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को बनाया गया है. जबकि सहसंयोजक मनोज लेंयागी और जितेंद्र गुप्ता को बनाया गया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से जिले में भाजपा की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो 15 दिनों तक चलेगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक और सहसंयोजक की नियुक्ति कर दी गई है. नियुक्त हुए संयोजक और सहसंयोजक को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द से जल्द पूरे जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए पूरे जोर-शोर से लग जाएं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kunals-body-found-in-swarnarekha-river-after-24-hours-search-for-shivam-continues/">जमशेदपुर

: 24 घंटे बाद स्वर्णरेखा नदी से मिला कुणाल व शिवम का शव

अलग-अलग कार्यक्रम का होगा आयोजन

सेवा पखवाड़ा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, महापुरुषों एवं मंदिरों में स्वच्छता अभियान, फल वितरण, गरीबों एवं असहायों के बीच खाद्य सामग्री वितरण, अंग वस्त्र वितरण सहित कई कार्यक्रम होंगे. प्रत्येक दिन जिले के मंडलों में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम मंडल में बुथ स्तर तक आयोजित होगा. कार्यक्रम के माध्यम से सभी मंडलों में बैठक तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान भाजपा बुथ स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों तक पहुंचेगी और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए सहयोग भी मांगेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp