Chaibasa: आपने अक्सर बच्चों को खुली आंखों से किताबें पढ़ते या याद करते हुए देखा होगा, लेकिन जादूगोड़ा मोड़ चौक स्थित मुर्मू कॉम्प्लेक्स में एक ऐसी अनोखी शिक्षा दी जा रही है, जहां बच्चे आंखों में पट्टी बांधकर किताबी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस अनोखी पद्धति से कई बच्चे धर्मा मेडिटेशन क्लास से जुड़कर अपनी पढ़ाई में बेहतर कर रहे हैं और पिछड़े बच्चों में तेजी से बौद्धिक विकास हो रहा है.
इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक खेला राम मुर्मू बताते हैं कि इस अनोखी शिक्षा पद्धति से बच्चों की स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है और वे किताबों में लिखी लिपि को स्क्रीनिंग करके पूरी किताब को याद कर लेते हैं. आयोजकों का मानना है कि ऐसी शिक्षा से बच्चों का समग्र विकास तेज़ी से होता है और उनकी स्मरण क्षमता में भी सुधार आता है.