Search

Chaibasa: नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ प्रखंड राशन डीलर संघ ने खोला मोर्चा

नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करते राशन डीलर.

Jagnnathpur(Chaibasa): नोवामुंडी प्रखेड के राशन डीलर संघ ने ekyc को लेकर प्रखंड सभागार में आहूत बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

प्रखंड विकास पदाधिकारी के रहते बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय

घटनाक्रम के संबंध में राशन डीलर संघ ने बताया कि गुरुवार को नोवामुंडी प्रखंड में ekyc को लेकर प्रखंड सभागार में आपूर्ति विभाग का बैठक प्रस्तावित था. इसके लिये  सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कांडीर को जिला से प्रतिनियुक्ति किया गया था. जब वह राशन डीलरों के साथ प्रखंड सभागार में पहुंचे तो प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक ने अभद्र व्यवहार करते हुए उन लोगों को वहां से भगा दिया. इससे नाराज राशन डीलर संघ ने कहा कि जब तक प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक इस प्रखंड में रहेंगे तब तक बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग

इस घटना की जानकारी राशन डीलर संघ ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष मंजीत प्रधान को दी. उन्होंने उपायुक्त से ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें निलंबित करने एवं तबादला करने की मांग की है. मंजीत प्रधान ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पु रजक से प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि भी खासे नाराज हैं. मंजीत प्रधान ने कहा है कि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में पार्टी सभी पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों समाजसेवियों के साथ मिलकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विधायक सोनाराम सिंकु, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग दीपिका पांडेय, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर कारवाई की मांग की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp