Search

चाईबासाः चक्रधरपुर में मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 15 को

Shambhu Kumar

Chakradharpur : मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर के सीकेपी दरबार होटल में 15 जून को रक्तदान शिविर लगाएगा. मंच के अध्यक्ष मयंक केडिया ने गुरुवार की शाम प्रेसवार्ता में बताया कि यह रक्तदान शिविर स्व. प्रहलाद दास मोहता, स्व.प्रकाश लाल अग्रवाल व स्व.सुनील अग्रवाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. रक्तदान महादान माना गया है.  इसलिए बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में आकर रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें. 

मंच के उपाध्यक्ष निशांत अग्रवाल, सचिव आकाश काबरा व कोषाध्यक्ष विपुल अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर शाखा पिछले लगभग बीस वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है. मंच की ओर से अन्य सामजिक कार्य भी किये जाते हैं. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अवध खिरवाल, सह सचिव जतिन साह, सह कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पीयुष अग्रवाल,विजय शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp