Chaibasa (Sukesh kumar) : कारगिल शहीद राम भगवान केरकेट्टा के शहादत दिवस पर उरांव समाज की ओर से बुधवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
हुआ. सदर अस्पताल ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त संग्रह किया
गया. मालूम हो कि शहीद राम भगवान केरकेट्टा शहर चाईबासा के मूल निवासी
थे. आज ही के दिन 13 सितंबर को कारगिल युद्ध के दौरान वे शहीद हुए
थे. उनकी शहादत, उनकी कुर्बानी को यादगार बनाते हुए उरांव समाज द्वारा प्रतिवर्ष उनके शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा
है. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी
गई. तत्पश्चात ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया
गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सृष्टि चाईबासा के अध्यक्ष सह संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता, उरांव समाज संघ के अध्यक्ष
संचू तिर्की और उरांव समाज संघ के सचिव अनिल
लकड़ा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-made-villagers-aware-against-child-labor/">डुमरिया
: बाल मजदूरी के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक कुर्बानी देने वाले को हम यूं ही भुला नहीं सकते
इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि सह जिला 20 सूत्री सदस्य
त्रिशानु राय, आदिवासी उरांव समाज जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष राकेश उरांव एवं जिला कोषाध्यक्ष राजन कुजूर, के साथ-साथ समाज के पदाधिकारी बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा नवल कच्छप ने अपनी-अपनी सहभागिता को निभाते हुए कार्यक्रम में मौजूद थे
. रक्तदान करने वाले सभी
रक्तवीरों को उत्साहवर्धक करते हुए प्रशस्ति पत्र, मेडल के साथ उपहार देकर उनका मान बढ़ाया एवं आगे भी इसी तरह बढ़-चढ़कर रक्तदान करने का अनुरोध
किया. एसडीपीओ ने कहा कि आज हम एक ऐसे सपूत को याद कर रहे हैं जिन्होंने देश के लिए जान दी है, उनके कुर्बानी को हम यूं ही भुला नहीं सकते
हैं. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-new-executive-officer-of-municipal-council-rahul-yadav-takes-charge/">चक्रधरपुर
: नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने संभाला पदभार कार्यक्रम में इनका रहा अहम् योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सुमित बरहा, संजय नीमा, किशन बरहा, विजय लक्ष्मी लकड़ा, निर्मला लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप, शांति कुजूर, सुभद्रा कच्छप, सुमित्रा एक्का, सोनम एक्का, आशा खलखो, गायत्री केरकेट्टा, सुनीता केरकेट्टा,
बिन्दु बरहा, पल्लवी कुजूर,
लीशा बरहा, पिंकी खलखो, पूर्णिमा खलखो, गीता केरकेट्टा, ईशु टोप्पो,
खुदिया कुजूर, पंकज खलखो, बबलू कुजूर, राकेश लकड़ा, प्रवीण डाडेल, सुधीर मिश्रा
पप्पु खलखो, शिवा बरहा, सौरव मिंज, तपन रॉय के साथ
रक्तकेन्द्र के सिस्टर इंचार्ज ज्योति रैना टोप्पो मुख्य टेक्नीशियन मनोज कुमार लैब टेक्नीशियन
सुचिता कुमारी,सहयोगी
इंदरनील दास, उर्मिला बानरा,आदि ने योगदान
दिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment