Chaibasa : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पोकवाबेरा-लौड़ेया मार्ग के पास सागवान और गम्हार बोटा से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सायतवा फॉरेस्ट रेंज, बरकेला के वन कर्मियों की ओर से यह कार्रवाई की गई. हालांकि घटनास्थल से चालक फरार होने में कामयाब रहा.
ट्रैक्टर पर लदी लकड़ियों की कीमत 5 से 6 लाख रुपए
वन विभाग के मुताबिक लगातार सारंडा क्षेत्र की ओर से चाईबासा के ग्रामीण क्षेत्र होते हुए लकड़ी की तस्करी की जा रही है. जिसको लेकर कर्मी लगातार छापेमारी में जुटे हैं. सागवान व बोटा से लदे ट्रैक्टर में लगभग 5 से 6 लाख रुपये लागत की लकड़ी है. विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ड्राइवर व मालिक के खिलाफ वन सुरक्षा अधिनियम के तहत थाना में मामला दर्ज किया जायेगा. हालांकि देर शाम तक किसी भी थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है.