चाईबासा: सारंडा जंगल से सागवान व गम्हार लकड़ी की तस्करी करते बोटा लदे ट्रैक्टर को किया जब्त
Chaibasa : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पोकवाबेरा-लौड़ेया मार्ग के पास सागवान और गम्हार बोटा से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सायतवा फॉरेस्ट रेंज, बरकेला के वन कर्मियों की ओर से यह कार्रवाई की गई. हालांकि घटनास्थल से चालक फरार होने में कामयाब रहा.

Leave a Comment