Chaibasa(Ramendra kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम जिले में स्थित बड़े-बड़े तालाब में जिला मत्स्य विभाग केवल मत्स्य पालन ही नहीं कर रहा है बल्कि इन तालाबों को पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जा रहा है. ताकि लोगों को पर्यटन से रोजगार मिल सकें. इसके लिए जो भी बड़े तालाब है उन जलाशयों में मत्स्य पालन के लिए केज कल्चर को डेवलप किया गया है साथ ही पर्यटन के लिए नौका विहार की सुविधा दी गई है. इनका संचालन मत्स्यपालकों के द्वारा समूह के माध्यम से किया जाता है. इससे ना केवल उनके रोजगार में वृद्धि हुई है बल्कि यह उनके वैकल्पिक कार्य का साधन भी बना है. रोजगार के लिए विभाग के द्वारा इस से संबंधीत सारे संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है तथा उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kunals-body-found-in-swarnarekha-river-after-24-hours-search-for-shivam-continues/">जमशेदपुर
: 24 घंटे बाद स्वर्णरेखा नदी से मिला कुणाल का शव, शिवम की तलाश जारी [wpse_comments_template]
चाईबासा : तालाब में मत्स्य पालन के साथ नौका विहार भी

Leave a Comment