Search

चाईबासा: शादी समारोह से लौट रही थी बोलेरो हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की हुई मौत

Chaibasa: शादी समारोह से लौट रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना जिले के मझगाव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के गाड़ासाई और डोंगाबुरु के बीच हुई है. जहां बोलेरो के असंतुलित होकर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस को शनिवार को यह जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-forest-land-cannot-be-transferred-for-non-forestry-purposes-sudhivya/">बजट

सत्रः वन भूमि गैर वानिकी कार्यों के लिए नहीं हो सकती हस्तांतरितः सुदिव्य

शादी समारोह से लौट रही थी बोलेरो

जानकारी के मुताबिक, चतरीसाई निवासी गांगी पिगुंवा की पुत्री की शादी ओड़िशा राज्य क्योंझर थाना झोंपरा में हुई थी. शुक्रवार को चतरीसाई गांव से तीन गाड़ी गईं थीं. तीनों गाड़ी वापस हो रही थी, जिसमें एक गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई. खराब गाड़ी में सवार लोग ओडिशा से बोलेरो बुक करके वापस लौट रहे थे. रात करीब बारह बजे आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई डोंगाबुराय तीखी मोड़ में बोलेरो पलट गई, जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -टीपीसी">https://lagatar.in/only-seven-rewarded-militants-left-in-tpc-organization/">टीपीसी

संगठन में बचे सिर्फ सात इनामी उग्रवादी, ब्रजेश गंझू पर सबसे अधिक इनाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp