सत्रः वन भूमि गैर वानिकी कार्यों के लिए नहीं हो सकती हस्तांतरितः सुदिव्य
शादी समारोह से लौट रही थी बोलेरो
जानकारी के मुताबिक, चतरीसाई निवासी गांगी पिगुंवा की पुत्री की शादी ओड़िशा राज्य क्योंझर थाना झोंपरा में हुई थी. शुक्रवार को चतरीसाई गांव से तीन गाड़ी गईं थीं. तीनों गाड़ी वापस हो रही थी, जिसमें एक गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई. खराब गाड़ी में सवार लोग ओडिशा से बोलेरो बुक करके वापस लौट रहे थे. रात करीब बारह बजे आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई डोंगाबुराय तीखी मोड़ में बोलेरो पलट गई, जिसमें तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -टीपीसी">https://lagatar.in/only-seven-rewarded-militants-left-in-tpc-organization/">टीपीसीसंगठन में बचे सिर्फ सात इनामी उग्रवादी, ब्रजेश गंझू पर सबसे अधिक इनाम
Leave a Comment