Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में सुविधाओं के नाम पर डब्बा गोल, कैसे मिलेंगे नैक परीक्षण में सही ग्रेड

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के प्रयोगशाला में केमिकल नहीं होने के कारण विद्यार्थियों कe सही से प्रैक्टिकल का कार्य नहीं हो पा रहा है. यहां तक की विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी तक प्रयोगशाला में उपलब्ध नहीं है. इसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों को पांच से छह घंटे तक लगातार प्रैक्टिकल के दौरान कार्य करना पड़ता है. लेकिन प्रैक्टिकल कक्ष में टेबल नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कत होती है. इसको लेकर कई बार विद्यार्थियों ने एचओडी को शिकायत किया है. वहीं, कुछ माह बाद पीजी विभाग में नैक निरीक्षण होने को है. यदि विभाग में सुविधाएं उपलब्ध न हो तो नैक में ग्रेड सही आना मुश्किल पड़ सकता है. [caption id="attachment_363504" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ku-botany-dept-1.jpg"

alt="" width="600" height="409" /> प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के लिए नहीं है एक भी टेबल की व्यवस्था.[/caption] इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-gas-pipeline-damaged-in-ward-23-councilor-raised-voice/">आदित्यपुर

: वार्ड 23 में गैस पाइप लाइन को किया क्षतिग्रस्त, पार्षद ने उठाई आवाज

प्रस्ताव भेजने के बाद भी अब तक नहीं कराया गया सामान उपलब्ध

विदित हो कि प्रयोगशाला के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था करने को लेकर बॉटनी विभाग के एचओडी ने विश्वविद्यालय को प्रस्ताव दिया है. लेकिन अभी तक टेबल नहीं पहुंचा है. पिछले दो साल से फर्नीचर के अलावा केमिकल उपलब्ध कराने को लेकर विश्वविद्यालय के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है. लेकिन अब तक वह भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं, प्रैक्टिकल के लगभग सभी विषय के विभाग में प्रैक्टिकल का सामान सही से उपलब्ध नहीं है. अधिकतर विभाग के एचओडी ने विश्वविद्यालय को सामान उपलब्ध कराने को लेकर प्रस्ताव दिया है. लेकिन अब तक किसी तरह का समाधान नहीं किया गया है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-villagers-of-getitola-are-living-a-hellish-life-it-becomes-difficult-to-get-out-of-their-houses-in-the-rain/">बहरागोड़ा:

नारकीय जिंदगी जी रहे गेटीटोला के ग्रामीण, बरसात में घरों से निकलना हो जाता है मुश्किल

प्रयोगशाला के लिए केमिकल आदि सामग्री उपलब्ध कराने का मिला है आश्वासन : एचओडी

बॉटनी विभाग के एचओडी डॉ. के प्ररारे ने इस विषय में बताया कि विद्यार्थियों के शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय को प्रयोगशाला के लिए अलग टेबल उपलब्ध कराने से संबंधित पत्र लिखा गया है. लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से खरीदारी संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आश्वासन दिया गया है कि कुछ दिनों के बाद प्रयोगशाला के लिए अलग टेबल, फर्नीचर, केमिकल इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. अभी फिलहाल जो सुविधाएं होनी चाहिए वो सुविधाएं प्रयोगशाला में नहीं है. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-problem-of-livelihood-in-front-of-laborers-due-to-ban-on-sand-lifting-jmm-held-a-meeting/">धनबाद:

बालू उठाव पर रोक से मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी समस्या, झामुमो ने की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp