Chaibasa : 15 वीं झारखंड स्टेट सब-जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नोवामु़ंडी बॉक्सिंग क्लब पश्चिमी सिंहभूम के बॉक्सरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीता. विदित हो कि पदक विजेताओं में बालक वर्ग के प्रियांशु रॉय, जदुनाथ सोय (स्वर्ण), जयंत दास, रायसिंह कोंडांकेल (सिल्वर), मो. अर्शलन रजा शामिल हैं. वहीं, बालिका वर्ग में भूमि रॉय (सिल्वर), निकी सांडिल (कांस्य) शामिल हैं. मालूम हो कि 29 अप्रैल से एक मई तक जमशेदपुर के बारीडीह कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित इस चैंपियनशिप में नोवामुंडी बॉक्सिंग क्लब की ओर से कुल नौ बॉक्सरों ने भाग लिया था. इस दौरान वेस्ट सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव एल नागेश्वर राव, कोच (बालक वर्ग) नीरज बिरुली, कोच (बालिका वर्ग) नीलम कुमारी बिरुली, मैनेजर मो. तबरेज शामिल थे. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-education-minister-started-farming-by-worshiping-spade-on-the-farm/">बोकारो
: शिक्षामंत्री ने पूजा कर खेती की शुरुआत की, खेत पर चलाया कुदाल [wpse_comments_template]
चाईबासा : बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नोवामुंडी बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरों ने लहराया जीत का परचम

Leave a Comment