Chaibasa (Ramendre Kumar Sinha) : लुपंगगुटटू से बुरु साईं नरसंडा की टूटी-फूटी सडक इसकी पहचान है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई गई इस सड़क की स्थिति पिछले तीन-चार वर्षों से ऐसी ही है. किसी का इस सड़क की ओर ध्यान नहीं जाता है. इसकी स्थिति इतनी जर्जर है कि संत जेवियर उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इस सड़क को छोड़कर चाईबासा होते हुए अपने स्कूल जाना उनकी मजबूरी है. इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश बच्चों को संत जेवियर मिडिल हाई स्कूल तथा प्लस टू स्कूल जाने के लिए यह सबसे करीबी मार्ग है, पर सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें कम से कम 6 किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : मिनी बस ने कंटेनर को टक्कर मारी, 12 की मौत, 23 घायल
इस रूट के किनारे रहने वाले लोगों को इस सड़क से आना-जाना मजबूरी है, क्योंकि उनके आने जाने का यह एकमात्र रास्ता है. बाइक से चलने वाले लोग बचते-बचाते इस मार्ग पर चलते हैं और 4 किलोमीटर की दूरी एक घंटे में तय करते हैं. पैदल चलने वाले सड़क के किनारे बने फुटपाथ के माध्यम से आना-जाना करते हैं. कुल मिलाकर बीच सड़क से चलने की हिमाकत कोई नहीं करता, क्योंकि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यह स्थिति काफी लंबे समय से बनी हुई है पर न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही किसी का ध्यान इस ओर आता है.