Chaibasa (Ramendra Sinha) : बच्चों के आधार कार्ड में कोई गलती होने पर उसे अब प्रखंड स्तर पर ही जल्द ठीक कर लिया जायेगा. इस आशय को लेकर उपायुक्त निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-यूआईडी शोभन चौधरी द्वारा टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रखंड संसाधन सेवी और संकुल संसाधन सेवी को एक दिवसीय आधार कार्ड निर्माण के तहत प्रशिक्षण दिया गया. जिससे प्रखंडों में कार्यरत बीआरपी व सीआरपी द्वारा स्कूली छात्रों के त्रुटि रहित आधार पंजीकरण के कार्य को पूर्ण किया जा सके.
इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-will-celebrate-black-day-tomorrow-in-protest-against-emergency-chandrashekhar-singh/">धनबाद
: इमरजेंसी के विरोध में कल काला दिवस मनाएगी भाजपा- चंद्रशेखर सिंह प्रशिक्षण में कुल 29 प्रतिभागियों ने लिया भाग
इस प्रशिक्षण में कुल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर विवेक कुमार और प्रखंड एमआईएस अभिजीत विश्वकर्मा उपस्थित रहे. विभागीय जानकारी के अनुसार सभी स्कूली बच्चों का सफलतापूर्वक आधार पंजीकरण बीआरपी, सीआरपी के माध्यम से किया जाना है.
इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dmda-election-on-june-25-keys-of-three-posts-in-the-hands-of-148-voters/">धनबाद
: DMDA का चुनाव 25 जून को, 148 वोटरों के हाथ में तीन पदों की चाबी [wpse_comments_template]
Leave a Comment