: मानुषमुड़िया में बंद का व्यापक असर, सड़कों पर उतरे आंदोलनकारी
चाईबासा : कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह का बजट निर्धारित, 20 लाख तक होंगे खर्च

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में कुल बीस लाख रुपये खर्च होंगे. जिसको लेकर विवि ने बजट निर्धारित कर लिया है. पीजी व यूजी टॉपर के अलावा पीएचडी शोधार्थियों को भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. पीजी व यूजी में कुल 37 टॉपर होंगे. जबकि पीएचडी के लिए कुल 17 शोधार्थी होंगे. प्रत्येक गोल्ड मेडल की कीमत 12500 रुपये तक निर्धारित किया गया है. प्रत्येक मेडल में 10 ग्राम चांदी और 2 ग्राम सोना का पानी चढ़ा होगा. इधर, परीक्षा विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. सभी टॉपरों के डिग्री को तैयार कर लिया गया है. आगामी 18 जुलाई को विवि सभागार में दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. विभिन्न कमेटी का गठन तक किया गया है. समारोह सुबह 11 बजे से निर्धारित है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-widespread-effect-of-bandh-in-manushmudia-agitators-took-to-the-streets/">बहरागोड़ा
: मानुषमुड़िया में बंद का व्यापक असर, सड़कों पर उतरे आंदोलनकारी
: मानुषमुड़िया में बंद का व्यापक असर, सड़कों पर उतरे आंदोलनकारी
Leave a Comment