Search

चाईबासा : बैंकों में पहले दिन हड़ताल से लगभग 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित

Chaibasa : सरकार द्वारा बैंक सुधार बिल के विरोध में बुलाए गए दो दिवसीय हड़ताल के कारण जिला के सभी 126 बैंक बंद रहे. बैकों के दो दिवसीय हड़ताल से लगभग 600 करोड़ के कारोबार के प्रभावित होने की संभावना है. पहले दिन लगभग 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है. सभी कर्मियों ने सर पोस्ट चौक के पास एकत्र होकर सरकार के इस फैसले के विरूद्ध नारेबाजी की. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक अखिलेश्वर उपाध्याय ने बताया कि जब सभी सरकारी बैंक लाभ कमा रहे हैं, छोटे कारोबारियों से लेकर बडे़ कारोबारियों तक को ऋृण दे रहे हैं तो बैंकों की स्थिति अभी अच्छी है. सभी बैंक निजी क्षेत्र के बैंकों से अच्छा कारोबार कर रहे हैं तो उनके लिए निजीकरण की बात क्यों की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
उन्होने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल का एक ही मुद्दा है बैंकिंग सुधार बिल जो ला रही है उसका विरोध. उन्होंने बताया कि इस हड़ताल से लगभग दो दिनों के हड़ताल में कुल 600 करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा. बैंकों के हडताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग परेशान हुए, क्योंकि उन्हें बैंकों के इस दो दिवसीय बंद की जानकारी नहीं थी. मौके पर जय सिंह हेम्ब्रम, संजय प्रसाद, निर्मल पूर्ति, केनरा बैंक के डीबर हेम्ब्रम, गोपाल राय सहित अन्य बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp