Shambhu Kumar Chakradharpur : खाद्य पदार्थ की दुकानों व होटलों को फूड लाइसेंस निर्गत करने व पंजीकरण के लिए मंगलवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के समीप विवाह भवन में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, रिटेलर, आरओ वाटर प्लांट, बेकरी दुकान, किराना दुकान, फूड सप्लीमेंट बेचने वाले, दवा दुकान, फल सब्जी विक्रेता व गन्ना जूस, फल जूस, मांस, मछली, अंडा के विक्रेताओं ने पंजीकरण कराया. साथ ही फूड लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किया. इस मौके पर मौजूद जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि खानपान से संबंधित कारोबार करने वाले लोगों को फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य है.शिविर में लाइसेंस का नवीनीकरण भी किया जा रहा है. शिविर बुधवार को भी लगेगा. यह भी पढ़ें : शोधकर्ताओं,">https://lagatar.in/researchers-experts-meet-rahul-gandhi-in-parliament-express-concern-over-changes-in-rti-act/">शोधकर्ताओं,
विशेषज्ञों ने संसद में राहुल गांधी से मुलाकात की, आरटीआई एक्ट में बदलाव पर चिंता जताई
चाईबासा : दुकानों-होटलों के फूड लाइसेंस व पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित

Leave a Comment