Chaibasa : बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विद्युत विभाग सदर प्रखंड के कमारहातु सहित अन्य गांव में अलग-अलग तिथियों में कैंप आयोजित करेगी. इस शिविर में निर्धारित किये गये गांव के लोग अपना बकाया बिजली बिल जमा कर सकेंगे. 20 अगस्त को कमारहातु- टेकराहतु, 21 को बड़ा गुईरा तथा पाता गुईरा, 22 को सिम्बिया तथा बरांडिया, 23 को गंजड़ा तथा बनागुटू, 24 को नरंसडा तथा छोटा नरसंडा 25 को भूता तथा मेारासाईपंचो, 26 को सोमापंचो व परमपंचो तथा 27 को चूड़ीबासा और बाईहातु गांव में कैंप लगेगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ultrasound-machine-of-sadar-hospital-has-been-damaged-for-many-months-patient-is-upset/">चाईबासा
: कई माह से खराब पड़ी है सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीज परेशान झींकपानी प्रखंड में 22 अगस्त को चोया में, 23 को बिष्टमपुर और मटागुटू, 24 को सोनापोसी तथा रघुनाथपुर, 25 को रजंका तथा इच्छापुर, 26 को बेटेया तथा चिड़िया पहाड़ी, 29 को हाथीमंडा तथा पहाड़भंगा, 30 को तिरलपी और कुदाहातु तथा 31 को असुरा में कैप का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-made-a-record-maximum-number-of-students-applied-in-ug-one-across-the-state/">चाईबासा
: कोल्हान विवि ने बनाया रिकॉर्ड, राज्य भर में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने यूजी वन में किया आवेदन शिविर में पहुंचकर बिल भुगतान करने का आग्रह
सदर प्रखंड में 20 अगस्त को नाकाहासा तथा आयता, 21 को छोटामौदी तथा मौदी, 22 को कांती गुटू लोके हातु, 23 को गायसुटी तथा कांकी, 24 को पाम्पडा तथा बादुड़ी, 25 को आचू उलीगुटू, 26 को गुडीपुआ तथा तेरगो, 27 को कांकुशी बारी जोल, 28 को तिरिल बुटा तथा गुना बासा 29 को मुरम तथा सिन्दरी तथा 30 को पुरनिया और डोकासाई गांव में शिविर लगाया जाएगा. विभाग के सहायक अभियंता गौतम राणा ने सभी उपभोक्ताओ से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथियों में शिविर में पहुंचकर अपने बिल का भुगतान करें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment