Search

चाईबासाः छात्र की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर के आरटीसी स्कूल के छात्रावास के कमरे में एक छात्र सौरभ बिसईसई की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. छात्र के परिजन व स्थानीय लोगों ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को दिन भर पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर बाजार को बंद रखा. शाम में लोगों ने मनोहरपुर में कैंडल मार्च निकालकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की.

कैंडल मार्च मनोहरपुर के संत अगस्तीन कॉलेज से निकलकर हाजरा दुर्गा पूजा स्थान तक गया. इस दौरान सभी लोग हाथों में जस्टिस फॉर सौरभ का पोस्ट-बैनर लिए हुए चल रहे थे. कैंडल मार्च में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, भिबुदेन्द्र नारायण सिंह, संजीव गंताईत, राजू सिंह, अजय कच्छप, सुमित नंदा, सुशीला टोप्पो, शिवप्रताप सिंहदेव, जिला परिषद आनंदपुर के विजय भेंगरा, अमित गंताईत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp