बढ़ोतरी से कृषि बाजार समितियों में बढ़ेगा भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टर राज- FJCCI
लाभुकों का पैसा अपने निजी खाते में हस्तांतरित कर लिया
दर्ज मामले के अनुसार काठभारी पंचायत के आवास मित्र रामचंद्र हेम्ब्रम ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक काठभारी शाखाकर्मी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास के दो लाभुकों के खाते से 80 हजार रुपये अपने खाते में गलत व फर्जी तरीके से हस्तांतरित किया है. रामचंद्र हेम्ब्रम ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक काठभारी शाखा के अपने निजी खाता संख्या 22007262739 में दिनांक 18-12-2021 को लाभुक संगीता बिरूवा तेन्तेड़ा के खाते से 40 हजार रुपये तथा शुरू कुई तेन्तेड़ा के खाते से 40 हजार रुपये एफटीओ कर हस्तांतरित किया है.लाभुकों की जानकारी के अभाव का फायदा उठा रहा था आवास मित्र: बीडीओ
दोनों लाभुकों के प्रधानमंत्री आवास की नींव की खुदाई भी नहीं हुई है. इसी तरह आवास मित्र ने काठभारी पंचायत के विभिन्न गांवों के 12 आवास लाभुकों के साथ भी लाखों रुपये की धोखाधड़ी की और उनके आवास का निर्माण लंबित है. , बीडीओ अनंत कुमार ने बताया कि आवास मित्र लाभुकों की जानकारी के अभाव का फायदा उठा रहा था. जांच की गई तो वह दोषी पाया गया. इसके बाद आवास मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें: खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-on-the-pretext-of-getting-a-well-82-thousand-received-for-the-pms-residence-blown-away-by-the-old-man/">खरसावां:कुआं दिलाने का दिलाने का झांसा दे वृद्ध से उड़ा लिए पीएम आवास के लिये मिले 82 हजार [wpse_comments_template]

Leave a Comment