गोइलकेरा थाना में शांति समिति की बैठक Nitish Thakur Goilkera (Chaibasa) : रामनवमी, सरहुल व ईद को लेकर गोइलकेरा थाना में मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विवेक कुमार ने की. उन्होंने ने लोगें से कहा कि कहा कि पर्व-त्योहार खुशहाली लेकर आते हैं. तीनों त्योहारों को भाईचारा व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं. बैठक में क्षेत्र में साफ-सफाई व बिजली तार ठीक करने पर भी चर्चा हुई. थाना प्रभारी कमलेश राय ने लोगों से त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा कि अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तत्काल थाना को दें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालें. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बसंत महतो, हरी लाल यादव, गणेश पासवान, अकबर खान, आनंद प्रसाद गुप्ता, राकेश चौरसिया, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, अनिल प्रधान, मोहम्मद इसराफील, सुधीर वाजपेयी, साकेत वाजपेयी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-villagers-staged-a-protest-demanding-road-construction/">चक्रधरपुर
: सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
चाईबासा : सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं त्योहार- बीडीओ

Leave a Comment