Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार – 2022 के लिए राज्य द्वारा नामित विद्यालयों का केंद्रीय टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाना है. इसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने मंगलवार को नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. स्वच्छता से संबंधित विद्यालय द्वारा किए गए कार्य से वह संतुष्ट नजर आई.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : बारिश से तुईया व सागिपी गांव में दो लोगों का मिट्टी का घर ढहा
उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उनके साथ समग्र शिक्षा अभियान पश्चिमी सिंहभूम के सहायक अभियंता उमेश सिन्हा, यूनिसेफ़ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड भिजन के जिला प्रबंधक अमर राठौड़ एवं प्रखण्ड समन्वयक मनोज नायक भी उपस्थित थे. वर्ल्ड विजन के जिला प्रबंधक अमर राठौड़ एवं प्रखण्ड समन्वयक मनोज नायक ने बाल संसद के सदस्यों से स्वच्छता से संबंधित जानकारी भी ली.