Search

चाईबासा: पूर्व मुख्यमंत्री से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल, कृषि उपज व पशुधन विधेयक को निरस्त कराने की मांग

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से उनके चाईबासा प्रवास के दौरान परिसदन में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड विधानसभा द्वारा पारित कृषि उपज व पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में उन्‍हें एक ज्ञापन सौंपा और इस विधेयक को निरस्‍त कराने की मांग की. बाबूलाल मरांडी ने चैंबर को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को यथोचित स्थान पर उठाने की कोशिश करेंगे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-husband-mother-in-law-father-in-law-and-sister-in-law-sentenced-to-10-years-rigorous-imprisonment-for-dowry-death/">सरायकेला:

दहेज हत्या में पति, सास, ससुर व ननद को 10 साल की सश्रम सजा

पेयजल की लचर व्यवस्था से भी अवगत कराया

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि कोविड-19 के पूर्व चल रही नियमित ट्रेनों को पुनः चालू किया जाए. इसके अलावा स्टील एक्‍सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार कर बड़बिल तक करने करने की मांग की गई. पूर्व मुख्‍यमंत्री को चैंबर ने चाईबासा शहरी क्षेत्र में पेयजल की लचर व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. मौके पर ट्रांसपोर्ट समिति के चेयरमैन राधा मोहन बनर्जी, जीएसटी समिति के चेयरमैन अजय गुप्ता, उद्योग समिति के चेयरमैन छोटेलाल तामसोए और अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-illegal-occupation-will-be-removed-from-railway-trophic-colony-and-bagbera-mens-congress-delegation-met-with-aden/">जमशेदपुर:

रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी व बागबेड़ा से हटेगा अवैध कब्जा, एडीइएन से मिला मेंस कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
[wpse_comments_template]   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp