Nitish Thakur Goilkera : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा पीढ़ के मानकी के चयन को लेकर सोमवार को पुराना गोइलकेरा में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मानकी जयपाल सिंह अंगरिया ने की. सर्व सम्मति से गोईलकेरा पीढ़ के मानकी के रूप में चंद्रशेखर मेराल का चयन किया गया. इस मौके पर चंद्रशेखर मेराल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे निष्ठापूर्वक पूरा करूंगा. ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा. ग्रामीणों ने चंद्रशेखर मेराल को बधाई दी है. मौके पर अंचल कर्मचारी गणेश पासवान, बसंत महतो, गोइलकेरा प्रखंड के विभिन्न मौजा के मानकी मुंडा व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : चाईबसा">https://lagatar.in/chaibasa-in-taekwondo-championship-p-singhbhums-daughters-won-the-flag-won-32-medals-including-11-gold/">चाईबसा
: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प. सिंहभूम की बेटियों का परचम, 11 गोल्ड समेत 32 मेडल जीते
चाईबासा : चंद्रशेखर मेराल बने गोइलकेरा पीढ़ के मानकी

Leave a Comment