Search

चाईबासा : टोन्टो की मुखिया ने पर्यावरण संरक्षण पर चलाया जागरुकता अभियान

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : टोन्टो पंचायत की मुखिया दीपिका ने लांगुरी पंचायत में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. साथ ही लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन की दिशा में पौधरोपण किया जाना बेहद जरूरी है. इस मौके पर उन्होंने अपने गांव लिसी मोती में 30 पौधों का रोपण किया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-car-caught-fire-in-kadma-neighbor-accused/">जमशेदपुर:

कदमा में कार में लगी आग, पड़ोसी पर लगाया आरोप
[caption id="attachment_362449" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/tree-plantation-1.jpg"

alt="" width="600" height="712" /> सागवान के पौधे के साथ खड़ा युवक.[/caption]

लगाए गए 10 सागवान के पौधे

इस पौधरोपण में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए. इस दौरान 20 फलदार आम के पौधे व 10 इमारती लकड़ी सागवान के पौधे लगाए गए. मौके पर जय सिंह लांगुरी, लक्ष्मी लांगुरी, बाबूराम लांगुरी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. बच्चों के माता-पिता ने अपने-अपने बच्चों को पौधरोपण के प्रति प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़े : डॉलर">https://lagatar.in/historical-fall-in-rupee-against-dollar-crosses-80-for-the-first-time-slips-25-percent-in-8-years/">डॉलर

के मुकाबले रुपया में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 80 के पार, 8 साल में 25 फीसदी फिसला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp