Search

चाईबासा : बंदगांव में मुखिया पुत्र की हत्या, रोड किनारे खेत में पड़ा मिला शव

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की कीहुडंगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई के पुत्र रोहित राज गागराई की हत्या  कर दी गई. उसका शव गुरुवार को कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी के समीप भुइयां देवगांव एनएच 75 के किनारे खेत में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. बताया गया कि रोहित राज गागराई मंगलवार को बंदगांव के नकटी साप्ताहिक हाट गया था. लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा. बुधवार की सुबह घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. बुधवार की शाम पिता राजेश गागराई ने बेटे के लापता होने की सूचना कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार को दी. इसके बाद पुलिस ने देर रात तक रोहित की खोजबीन की. गुरुवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि रोहित कुछ लड़कों के साथ भुइयां देवगांव से आगे सड़क की ओर गया था. पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर रोहित का चप्पल, गाड़ी व खून के निशान पाया. नकटी के मुखिया, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई व  हुडंगदा की मुखिया लक्ष्मी गागराई ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ नकटी डैम समेत आसपास के क्षेत्र को खांगाल डाला. दोपहर करीब 12 बजे रोहित का शव भुइयां देवगांव के समीप खेत में मिला. उसकी हत्या बोतल से मारकर की दी गई है. उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. पिता राजेश गागराई ने कहा कि प्रेम प्रसंग में उसके बेटे की हत्या हुई है. विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा मुखिया के पुत्र की हत्या गंभीर मामला है. उन्होंने पुलिस से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. यह भी पढ़ें : |Exclusive|">https://lagatar.in/drinking-water-department-not-22-86-crores-200-crores-scam-top-officers-in-the-hands-of-engineer-niranjan/">|Exclusive|

पेयजल विभाग में 22.86 करोड़ का नहीं, 200 करोड़ का घोटाला, इंजीनियर निरंजन की मुट्ठी में दर्जन भर बड़े अफसर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp