Search

चाईबासा : समर कैंप में बच्चों ने सीखी विभिन्न कलाओं के गुर, नप उपाध्यक्ष ने किया पुरस्कार का वितरण

Chaibasa : निषाद समाज द्वारा स्थानीय बड़ा नीमडीह के सामुदायिक शीतला भवन में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. समर कैंप चक्रधरपुर जमशेदपुर अन्य जगहों के प्रशिक्षकों ने बच्चों को कई गुर सिखाए. प्रचंड गर्मी और स्कूल छुट्टी को देखते हुए बच्चों को जुबली पार्क में भी फुल टाइम मस्ती कराई गई. इसके साथ ही सभी निबंधित 45 बच्चों के बीच प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षक को उत्कृष्ट कार्य का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-if-the-allottees-of-the-prime-ministers-housing-scheme-do-not-deposit-the-first-installment-by-may-31-then-the-allotment-will-be-canceled/">आदित्यपुर

: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटी 31 मई तक पहली किस्त जमा नहीं करेंगे, तो आवंटन होगा रद्द
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष रोहन निषाद, सचिव संतोष निषाद, कोषाध्यक्ष बिहारी निषाद महासचिव लल्लन निषाद, झारखंड निषाद विस के जिलाध्यक्ष महेंद्र निषाद, संयुक्त सचिव राजू निषाद, उपाध्यक्ष अंकित निषाद, मीडिया प्रभारी मुकेश निषाद, निषाद महिला अध्यक्ष पिंकी निषाद, सूरज निषाद, धीरज निषाद, बबलू निषाद, विनोद निषाद ताम्बो, समाज सेविका प्रशांति साह, समाजसेवी पिंकी साह, बसंती देवी, लीला देवी, हेमंती देवी और काफी संख्या में बच्चे महिलाएं मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp