Search

चाईबासा : आसनपाठ मध्य विद्यालय के बच्चों ने पिकनिक में सीखा संस्कार व अनुशासन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कहा जाता है जीवन में हमारी हर गतिविधियां हमें कुछ न कुछ शिक्षा दे जाती हैं. इसी तरह मंगलवार को मझगांव प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय आसनपाठ के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक और‌ बच्चे पास के नदी के किनारे स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से सजी मनोरम स्थल पर पिकनिक मानाने पहुंचे.पिकनिक में बच्चों ने काफी कुछ सीखा. विद्यालय के प्रभारी अजय कुमार व विज्ञान शिक्षक विमल किशोर बोयपाई की देखरेख और बाल संसद के अध्यक्ष बासमती सिंकू के नेतृत्व में सामूहिक रूप से विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-excise-department-raids-and-demolishes-illegal-liquor-distillery-in-sapda/">आदित्यपुर

: सपड़ा में आबकारी विभाग ने छापामारी कर अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

बच्चों को स्कुल की ओर आकर्षित करने का नायब तरीका 

बच्चों ने शिक्षक विमल किशोर बोयपाई की अगुवाई में अनूठे तरीके से संगीत की धुन पर लय में और अनुशासित होकर योग व नृत्य किया. बच्चों ने क्रिकेट, फुटबॉल, गीत, संगीत, तीरंदाजी का भी खूब आनंद लिया. मिलजुलकर व्यंजन तैयार करने में एक दूसरे की मदद की. कह सकते हैं कि पिकनिक के नाम पर बच्चों ने संस्कार और‌ अनुशासन बखूबी सीखा. विद्यालय परिवार ने बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करने और ड्रॉप आउट से निजात पाने का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है. पिकनिक में उपमुखिया बुधुसिंह सिंकू, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुंदर लाल सिंकू, सदस्यगण श्याम सिंकू, मानकी सिंकू, अभिभावक विमल किशोर सिंकू मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp