Chaibasa : विद्या विकास समिति के तत्वधान में पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, किशोर प्रसाद, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर किशोर प्रसाद ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी ही अपने आप में एक विज्ञान है जिसमें विद्यार्थी अपने विशेष अनुभव को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं. उसमें उनकी अपनी विशेष अभिव्यक्ति रहती है. उन्होंने नासा के विषय में बताया कि नासा अंतरिक्ष में जरूरी चीजों की खोज करता है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-after-the-instructions-of-the-health-minister-the-treatment-of-the-granddaughter-of-raja-arjun-singh-of-podahat-started/">चक्रधरपुर
: स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद पोड़ाहाट के राजा अर्जुन सिंह की पौत्रवधु का इलाज शुरू विजेता प्रतिभागी प्रांत स्तरीय विज्ञान मेला में होंगे शामिल
इस विज्ञान मेला में चाईबासा संकुल के कुल तीन विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा, तुलसी भवन चक्रधरपुर और थई विद्यालय के भैया-बहनें अपने-अपने मॉडल के साथ सम्मिलित हुए. विद्यालय के विज्ञान आचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि इस विज्ञान मेला में शिशु वर्ग से कुल 21 मॉडल, बाल वर्ग से 24 मॉडल और किशोर वर्ग से 21 मॉडल तैयार किए हैं जो इन मॉडलों को प्रदर्शित करेंगे. इन सब का निर्णायक मंडल के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय का निर्णय किया जाएगा. इन निर्णायक मंडली में किशोर कुमार प्रसाद एवं लेखा सिंह थे. यहां से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 23 से 25 सितंबर को होने वाले प्रांत स्तरीय विज्ञान मेला में सम्मिलित होगें.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-after-dispute-with-wife-in-karaikela-youth-commits-suicide-by-hanging-investigation-begins/">चक्रधरपुर
: कराईकेला में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरू विज्ञान मेला परिणाम
स्वरुप शिशु वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य बेहरा, द्वितीय जिज्ञासा बानरा व तृतीय रोशनी देवगम प्राप्त किए हैं. बाल वर्ग में प्रथम गंगा चांपिया, द्वितीय राजराजेश्वर साह व तृतीय स्थान पर आदित्य निषाद रहे. वहीं किशोर वर्ग में निखिल सोनकर द्वितीय सौरभ कुमार व तृतीय स्थान पर शुभम प्रमाणिक रहे. इन विजेता प्रतिभागियों को विभाग प्रमुख प्रधानाचार्य प्रभारी प्रधानाचार्य विज्ञानाचार्य समेत आचार्य बंधु भगिनी ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment