Search

चाईबासा : आठ प्रखंड के 700 स्कूलों में बच्चों को मिलेगा गर्म खाना

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के 8 प्रखंडों के 700 स्कूलों के बच्चों को एमडीएम के माध्यम से अब गर्म और स्वादिष्ट खाना परोसा जायेगा. पीएम पोषण योजना के तहत प्रतिदिन टाटा स्टील और अमृत अन्ना फाउन्डेशन द्वारा यह खाना तैयार कर स्कूलों में पहुंचाया जायेगा. यह सभी काम निर्धारित समय में होगा. शुक्रवार को जिला स्कूल के मैदान के पास बनाए गए सेन्ट्रलाईज्ड किचेन का सांसद गीता कोड़ा, मंत्री जोबा मांझी और विधायक दीपक बिरूवा ने संयुंक्त रूप से उद्घाटन किया. इसके बाद टाटा स्टील और अमृत अन्ना फाउन्डेशन के अधिकारियों ने सभी को खाना बनाने से लेकर उसे स्कूलों तक समय पर कैसे पहुंचाया जाएगा, इसकी विस्तार से जानकारी दी. सांसद गीता कोड़ा ने इसे एक अच्छा प्रयास बताया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-Centralaijd-1.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> इसे भी पढ़ें : चुटिया">https://lagatar.in/suspicious-death-of-married-woman-in-chutiya-in-laws-accused-of-murder/">चुटिया

में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
उन्होंने कहा कि सिंहभूम के बच्चों में कुपोषण ज्यादा मिलता है. ऐसे में उन्हें गुणवत्ता युक्त खाना मिलता है तो इससे उनके सेहत में सुधार और मानसिक विकास होगा. उन्होंने कहा कि इससे स्कूलों मे कार्यरत संयोजिका को हटाया नही जायेगा बल्कि वे ही स्कूलों में बच्चों को खाना बांटेंगी. मंत्री जोबा मांझी ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की. इस दौरान मंत्री जोबा मांझी, सांसद गीता कोड़ा और विधायक दीपक बिरूवा ने टाटा स्टील फाउन्डेशन तथा अन्ना अमृत फाउन्डेशन के अधिकारियों के साथ किचेन के सभी ब्लॉक का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp