Search

चाईबासा: मसीही समुदाय ने मनाया गुड फ्राइडे, क्रूस रास्ता के रूप में निकाली झांकियां

Chaibasa: प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाए जाने की घटना को याद करते हुए  मसीही समुदाय के लोगों ने आज गुड फ्राइडे मनाया. जेवियर स्कूल मैदान में आयोजित प्रार्थना सभा में ईसा को मृत्युदंड देने से पहले होने वाली निर्दयी राजाओं के क्रियाकलाप की क्रूस रास्ता के रूप में झांकियां चर्च के विभिन्न इकाइयों के चयनित विश्वासियों द्वारा क्रूस ढोकर निकाली गईं. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-khatian-tiger-jairam-mahto-seeks-blessings-from-82-year-old-maternal-grandmother-of-savita-mahto/">सरायकेला:

खतियान टाइगर जयराम महतो ने सविता महतो की 82 वर्षीय नानी से लिया आशीर्वाद

विश्व शांति के लिये प्रार्थना की गई

[caption id="attachment_290501" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/15ajsr11a-1.jpg"

alt="" width="600" height="217" /> जेवियर स्कूल के मैदान में उपस्थित मसीही समुदाय के लोग.[/caption] इसके साथ ही जीवन में प्रेम, करुणा, क्षमा और बलिदान को आत्मसात करने एवं विश्व शांति के लिये प्रार्थना की गई. इन क्रियाकलापों की झांकियों को 14वें स्थान तक पाताहातु, जेवियरनगर, गुटुसाई, लुपंगुटू, सुफलसाई, शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के विश्वासियों द्वारा दिखाई गई. प्रार्थना के समय मुक्ति दिलाए यीशु नाम शांति दिलाए यीशु नाम भक्तिगीत गूंज रहा था. प्रार्थना सभा में संजीव कुमार बलमुचू, जेम्स सोय, रोबिन बलमुचू और रोयलेन तोपनो की अगुवाई में गाए गए भक्ति गीत से माहौल भक्तिमय हुआ.

यह थे उपस्थित

प्रार्थना सभा में फादर सहाय थासन, फादर जोन पूर्ति, फादर अगस्टिन कुल्लू, ब्रदर अनिल, सिस्टर बलमदीना, सिस्टर नीलिमा, आशीष बिरुवा, नवनीत बागे, अरुणा बागे, अंथोनी मिंज, जुलियाना देवगम, जगरानी सुंडी, अनीला सुंडी, पुष्पा डाहंगा प्रफुल्लित टोप्पो, पौलिना टोप्पो समेत काफी संख्या में कैथलिक महिला-पुरुष युवा एवं बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-the-tableau-of-the-crucifixion-of-jesus-christ-on-good-friday-in-the-roman-catholic-church/">चक्रधरपुर

: रोमन कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के सलीब पर चढ़ने की निकली झांकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp