Chaibasa : चाईबासा आईटीआई परिसर में वार्षिक पत्रिका विमोचन सह दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को हुआ. इसका उदघाटन विधायक दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अनन्य मितल, एसीसी झींकपानी निदेशक राज गुरुंग, एलआरडीसी एजाज अनवर उपस्थित थे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिरुवा ने कहा कि युवाओं में स्किल डेवलपमेंट होना बहुत जरूरी है, वर्तमान समय में जिस तरह कंपीटिशन बढ़ता जा रहा है और इस कंपीटिशन में अपनी दावेदारी के लिए युवाओं का कौशल विकास जरूरी है. इसके लिए आईटीआई को मजबूत बनाना होगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : एसटी को धर्म परिवर्तन के बावजूद एसटी एक्ट का लाभ एससी को नहीं : डीसी
लक्ष्य पाने के लिए हुनर और जज्बा है जरुरी : उपायुक्त
उपायुक्त अनन्य मितल ने कहा कि हुनर और जज्बा हो तो लक्ष्य जरुर मिलता है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को लगातार मेहनत करने की सलाह दी. एसीसी प्लांट डायरेक्टर राज गुरुंग ने कहा कि युवा को अपने उज्जवल भविष्य को लेकर गंभीर रहना चाहिए. आपके पास हुनर होगा तो रोजगार आपके पास होगा, अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट मिलेगा. नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड के उपनिदेशक देवेंद्र प्रसाद ने विभाग द्वारा आईटीआई के लिए प्रस्तावित नये कोर्स और योजना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : छड़ी व चश्मा विहीन राष्ट्रपिता, झाड़ियों से घिरे भगवान बिरसा, जनप्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन में मस्त
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
कार्यक्रम को सफल बनाने में आईटीआई अनुदेशक मनोज पासवान, संदीप टोप्पो, असीम राकेश मिंज, सुदीप आचार्य, प्रणव महतो की अहम भूमिका रही. इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.