Search

चाईबासा : नगर परिषद ने जेएमपी चौक से बस स्टैंड तक चलाया स्वच्छता अभियान

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : नगर परिषद चाईबासा द्वारा शुक्रवार को जेएमपी चौक से बस स्टैंड तक सड़क के किनारे किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सड़क किनारे फेंके गए कचरे को उठाकर एक जगह पर संग्रहित किया गया, ताकि बाद में उसे अलग-अलग कर डिस्पोज किया जा सके. इसके लिए सफाई कर्मी टीम बस स्टैंड के पास भी लगाए गए हैं, जो वहां फैले कचरे को इकट्ठा कर रहे हैं. नगर परिषद के नगर प्रबंधक ज्योति पूज्य ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान चलाने के लिए उन जगहों को चिन्हित किया गया है, जहांं अक्सर भीड़ उमड़ती है. इसे भी पढ़े : चिरिया">https://lagatar.in/chiriya-on-the-verge-of-collapsing-coastal-houses-due-to-flood-erosion-in-koyna-river/">चिरिया

: कोयना नदी में आई बाढ़ के कटाव से तटवर्ती घर धंसने के कगार पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp