Search

चाईबासा : झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शहर के बॉक्सरों ने किया उम्दा प्रदर्शन

Chaibasa (Sukesh kumar) : रांची खेलगांव में सम्पन्न 16वीं झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम के बॉक्सरों ने दमदार प्रदर्शन किया. लड़कों के सब-जूनियर वर्ग में चक्रधरपुर के मोहित गोप ने गोल्ड और सम्बा बरजो और अमित सावैयां (दोनों नोवामुंडी)और चक्रधरपुर के वंश मुखी ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं नोवामुंडी के जयंत दास, कासिफ अहमद और चक्रधरपुर के मो. अरसलन राजा और प्रज्ञान प्रधान ने ब्रोंज मेडल जीता. जबकि लड़कियों के जूनियर वर्ग में नोवामुंडी की शालू दास ने ब्रोंज मेडल हासिल किया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-barrier-of-age-cannot-stop-the-flight-of-spirits-premlata/">आदित्यपुर

: हौसलों के उड़ान को उम्र की बाधा नहीं रोक सकती – प्रेमलता

सरबजीत सुंडी खेलेंगे नेशनल गेम्स में 

लड़कियों के सब-जूनियर वर्ग में नोवामुंडी के बिंदिया नायक ने गोल्ड श्रुति लागुरी और चक्रधरपुर की अन्नू बंदिया ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि नोवामुंडी के भूमि रॉय, प्रियंका रॉय, पायल गोप, पूजा लागुरी और सुमन कुमारी गोप ने ब्रोंज मेडल जीता. इधर, कोच नीरज बिरुली ने जानकारी दी है कि सरबजीत सुंडी को नेशनल गेम्स के लिए सीधी प्रविष्टि मिल गई है. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-housing-scheme-started-after-8-years-in-the-urban-area-of-the-block/">घाटशिला

: प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 8 वर्ष बाद शुरू हुआ आवास योजना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp