: हौसलों के उड़ान को उम्र की बाधा नहीं रोक सकती – प्रेमलता
सरबजीत सुंडी खेलेंगे नेशनल गेम्स में
लड़कियों के सब-जूनियर वर्ग में नोवामुंडी के बिंदिया नायक ने गोल्ड श्रुति लागुरी और चक्रधरपुर की अन्नू बंदिया ने सिल्वर मेडल जीता. जबकि नोवामुंडी के भूमि रॉय, प्रियंका रॉय, पायल गोप, पूजा लागुरी और सुमन कुमारी गोप ने ब्रोंज मेडल जीता. इधर, कोच नीरज बिरुली ने जानकारी दी है कि सरबजीत सुंडी को नेशनल गेम्स के लिए सीधी प्रविष्टि मिल गई है. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-housing-scheme-started-after-8-years-in-the-urban-area-of-the-block/">घाटशिला: प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 8 वर्ष बाद शुरू हुआ आवास योजना [wpse_comments_template]
Leave a Comment