Search

चाईबासा : सड़क हादसे में डीपीएस स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र घायल

Chaibasa :  चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकोसाई गांव के पास बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विदित हो कि जख्मी गणेश बिरूवा डीपीएस पब्लिक स्कूल चाईबासा के नवम् कक्षा का छात्र है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के (टाटा कॉलेज छात्रवास के पीछे) हेसाबासा में किराये के मकान में रहता है. घटना के बारे में गणेश ने बताया कि शनिवार को दिन के करीब 3.30 बजे वह बाइक पर सवार होकर कराटे सीखने के लिए चक्रधरपुर मधुसूदन स्कूल जा रहा था. रास्ते में शंकोसाई के पास बाइक स्किट करने से वह गिर गया, जिससे उसके दाहिने पैर व हाथ में चोट आयी है. गौरतलब है कि गणेश प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को चाईबासा से चक्रधरपुर कराटे सीखने के लिए जाता है. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-the-women-of-jaria-village-who-were-hopeless-from-the-government-are-making-their-own-road-by-collecting-donations/">देवघर

: सरकार से नाउम्मीद जरिया गांव की महिलाएं चंदा इकट्ठा कर खुद बना रही सड़क
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp