Search

चाईबासा : विद्यालयों में शुरू हुआ स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ्य बच्चे कार्यक्रम

Chaibasa :  जिले के सभी मध्य विद्यालय स्तर तक के स्कूलों मे गुरुवार को स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ बच्चे अभियान को शुरू किया गया. यह अभियान झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित किया जा रहा है. यह अभियान पूरे सात दिनों तक चलेगा. इस के तहत बच्चों को सातों दिन अलग-अलग बिंदुओं पर प्रायोगिक तौर-तरीके से जानकारी दी जायेगी. इसकी शुरुवात गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों में हुई. शिक्षकों द्वारा स्वच्छता पर आधारित विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया. साथ ही अन्य दिनों के लिये कार्यक्रम को भी निर्धारित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-transformer-of-khudilong-of-kukdu-block-damaged-for-a-month-30-houses-in-darkness/">चांडिल:

कुकड़ू प्रखंड के खुदिलौंग का ट्रांसफार्मर एक महीने से खराब, 30 घर अंधेरे में

निर्धारित कार्यक्रम सप्ताह दिनों के भीतर किये जाएंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्याालय परिसर की साफ-सफाई, मूलभूत सूविधाओं का आंकलन, पेयजल व शौचालय की समस्या की पहचान करना, एसएमसी की बैठक कर स्वच्छ विद्यालयों के कार्ययोजना को तैयार करना, पेयजल से संबंधित मुद्दो की पहचान करना व इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारियों को देना. ठोस कचरों के सही निदान के लिये गढ्ढा तैयार करना और इससे जुडे स्लोगन व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करना. स्वच्छता पर आधारित दीवार लेखन, पेन्टिग स्लोगन व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना आदि कार्यक्रम इन सप्ताह दिनों के भीतर किये जाएंगे. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-common-citizens-can-also-file-petition-in-the-defection-case-amendment-bill-passed-by-the-house/">अब

आम नागरिक भी दल-बदल मामले में दायर कर सकते हैं याचिका, सदन से पारित हुआ संशोधन बिल

कार्यक्रम के लिये जागरूकता रथ हुआ रवाना

[caption id="attachment_273888" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/jagrukta-rath-.jpg"

alt="" width="600" height="276" /> जागरूकता रथ को रवाना करते उप विकास आयुक्त डीईओ व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी.[/caption] स्वच्छ विद्यालय, स्वास्थ्य बच्चे कार्यक्रम के लिये उप विकास आयुक्त संदीप बक्सी और जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर सहित विभाग के अन्य अधिकारियों व वर्ल्ड विजन के जिला समन्वयक ने जागरुकता रथ को रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडो मे जाकर वहां पर विद्यालयों के मार्गदर्शन में लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. साथ ही इस अभियान में विद्यालय के बच्चों के अतिरिक्त शिक्षक, एसएमसी के सदस्य अभिवावक, सरस्वती वाहिनी की सदस्य मुखिया, पंचायती राज के प्रतिनिधि आंगनबाडी सेविका सहायिका सहित वहां के स्थानीय ग्रामीणों को भी शामिल किया जायेगा.  इस मौके पर शिक्षा विभाग के आरईओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदर, एडीपीओ सदर प्रखंड के बीपीओ व वर्ल्ड विजन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/filmmakers-will-get-noc-online-for-shooting-in-bihar/">बिहार

में शूटिंग के लिए फिल्मकारों को ऑनलाइन मिलेगा NOC    
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp