Search

चाईबासा : केयू में सफाईकर्मियों को नहीं मिला चार माह का बकाया मानदेय

Chaibasa :  कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत लगभग 40 से अधिक सफाईकर्मियों को पिछले चार माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण सफाईकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि साल 2021 के अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने का मानदेय भी सफाईकर्मियों को अब तक नहीं दिया गया है. लगातार इसकी शिकायत की जाने पर कोल्हान विवि के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा द्वारा एजेंसी के पदाधिकारियों को फटकार लगाया गया. उन्होंने कहा कि विवि द्वारा समय पर एजेंसी को भुगतान कर दिया जाता है. इसके बावजूद एजेंसी सफाईकर्मी को समय पर भुगतान क्यूं नहीं करती है? इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chairman-of-jack-inspects-three-examination-centers-of-inter/">धनबाद

: जैक के चेयरमैन ने इंटर के तीन परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

एजेंसी को जमा करना होगा मानदेय रिपोर्ट

कोल्हान विवि ने यहां कार्यरत सभी एजेंसी को अपने अंतर्गत कार्यरत कर्मियों का मानदेय रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही किस तिथि को कर्मियों के के खाते में पैसे जा रहे हैं, इसकी भी जानकारी विवि को देने का निर्देश दिया गया है. ताकि समय पर कर्मियों को एजेंसी भुगतान करें और समय पर कर्मचारियों को पैसे मिल सकें. कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि एजेंसी के पदाधिकारियों को समय पर सफाईकर्मियों को भुगतान करने का आदेश दिया गया है. दोबारा शिकायत मिलने पर एजेंसी पर कर्रवाई की जायेगी. विवि द्वारा सफाई कर्मियों का बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-entrance-exam-for-300-seats-of-phd-in-may/">धनबाद

: पीएचडी की 300 सीटों के लिए प्र‌वेश परीक्षा मई में
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp