Search

चाईबासा : को-ऑपरेटिव कॉलेज की छात्रा ने दीक्षांत समारोह का किया बहिष्कार

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह का को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर की छात्रा सह एआईडीएसओ पूर्वी सिंहभूम की जिला सचिव सोनी कुमारी सेनगुप्ता ने बहिष्कार कर दिया. उसने मंच पर डिग्री लेने से इनकार कर दिया. सोनी 2016-18 बैच की अर्थशास्त्र पीजी की गोल्डमेडलिस्ट है. सोनी ने कुलाधिपति रमेश बैश को मांग पत्र सौंप रही थी, जिसे उनके बॉडीगार्ड ने छीन लिया. इसके विरोध में 10 मिनट तक हंगामा चलता रहा. सोनी को महिला थाना में बैठा कर रखा गया है. https://youtu.be/O9jGyFP3WqI

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Chaibasa-ku-sony-1-500x570.jpg"

alt="छात्रा सोनी कुमारी." width="500" height="570" /> इसे भी पढ़ें : सभी">https://lagatar.in/customers-of-all-banks-will-be-able-to-withdraw-cash-from-atm-without-card-wait-for-few-days/">सभी

बैंकों के ग्राहक एटीएम से बिना कार्ड के निकाल सकेंगे कैश, कुछ दिन करें इंतजार
https://youtu.be/JiGYW6eD2_U

[caption id="attachment_285299" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Chaibasa-ku-sony-1-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> सोनी कुमारी को महिला थाना ले जाती पुलिस.[/caption] सोनी अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम के आयोजन का विरोध कर रही थी. पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन चाईबासा के पिलाई हॉल में किया गया है. विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी इसमें शामिल हुए हैं. इससे पहले भी कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रों ने अलग-अलग कॉलेजों में दीक्षांत समारोह आयोजित करने का विरोध किया था. इसके बाद यूनिवर्सिटी ने डिग्री नहीं लेने वाले छात्रों का पैसा वापस कर दिया था. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरू">https://lagatar.in/bengaluru-in-the-midst-of-examinations-six-schools-received-emails-bombs-were-planted-stir-search-operation-continued/">बेंगलुरू

: परीक्षा के बीच छह स्कूलों को ईमेल आया, बम प्लांट किये गये हैं, हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp