Search

चाईबासा: नक्सल अभियान के दौरान सांप काटने से कोबरा बटालियन के जवान की मौत

Ranchi : चाईबासा जिले में नक्सल अभियान के दौरान सांप काटने से कोबरा बटालियन के एक जवान की मौत हो गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात करीब एक बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के नूरधा जंगली क्षेत्र में अभियान के दौरान 209 कोबरा बटालियन  के कांस्टेबल संदीप कुमार को जहरीला सांप ने काट लिया. जिसके बाद जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

 

बता दें कि सारंडा में न केवल वज्रपात बल्कि सांप, बिच्छु और मच्छर भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती है. सारंडा में अभियान के दौरान पूर्व में सांप के काटने और मलेरिया की वजह से कई जवान अपनी जान गवां चुके हैं. इसी साल 5 मई को सारंडा में ही वज्रपात की वजह से सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड इन कमान प्रबो सिंह शहीद हो गए थे, जबकि अन्य तीन जवान घायल हुए थे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp