Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : टोन्टो प्रखंड में बिजली के मुख्य उपकरण छोटे-छोटे ट्रांसफार्मरों की क्वाइल की चोरी जोरों पर है. पिछले चार दिनों में चोरों ने 25 केवीए के एक और 16 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों के क्वायल की चोरी कर ली. इसका नतीजा यह हुआ कि पंचायत की बड़ी जनसंख्या अंधेरे में रहने को विवश हो गई है. चोर इन छोटे-छोटे ट्रांसफार्मरों की क्वायल की चोरी कर उन्हें बाजार में आने पौने भाव में बेच देते है. अब गांव वाले भी इस पर पूरा फोकस किए हुए हैं कि आखिर चोर कौन है.
इसे भी पढ़ें :सरायकेला : उत्कल सम्मेलनी की पहल पर जीवंत हुई जिले में लुप्त होती उड़िया मातृभाषा की शिक्षा व्यवस्था
चोरों ने ट्रांसफार्मर में से तांबा निकालकर पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया
पिछले दिनों टोन्टो पंचायत के हेंदेबुरु टोला के नारायण लागुरी के घर के पास लगे 16 केवीए के ट्रांसफार्मर को चोरों ने चोरी कर ली. वही सोमवार की देर रात लिसिमोती मध्य विद्यालय के पास 16केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया. चोरों ने ट्रांसफार्मर में से तांबा निकालकर उसे पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया. चोरी की इन घटनाओं से इन दोनों गांव के लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश है. पंचायत के मुखिया ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि इस तरह के असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश करने में सहायता करें. ताकि उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द किया जा सके और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. क्योंकि चोर सरकारी संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं.
[wpse_comments_template]