: आकाशवाणी के प्रोग्राम हेड आत्मेश्वर को दी विदाई
चाईबासा : सिम्बिया पंचायत में बुजुर्गों के लिए हुआ समिति का गठन, मिलेगा आर्थिक सहयोग
Chaibasa (Ramendra Kumar) : सदर प्रखंड के सिम्बिया पंचायत अपने आप में पहला पंचायत होगा जहां के बुजुर्ग आर्थिक रूप से संपन्नता के लिये अपनी समिति का गठन करेंगे. इस आशय को लेकर पंचायत के मुखिया मदन बारी की पहल पर पंचायत के विभिन्न गांव के बुजुर्ग मंगलवार को सिम्बिया गांव में एकत्र हुए. यहां पर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान समिति के लिये कोष का गठन करने पर सहमती बनी. निर्णय लिया गया कि इस कोष में समिति के सभी सदस्य एक निर्धारित न्यूनतम राशि का अंशदान प्रतिमाह करेंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-farewell-to-atmeshwar-program-head-of-all-india-radio/">आदित्यपुर
: आकाशवाणी के प्रोग्राम हेड आत्मेश्वर को दी विदाई
: आकाशवाणी के प्रोग्राम हेड आत्मेश्वर को दी विदाई

Leave a Comment