Chaibasa (Sukesh Kumar) : कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम
बांकिरा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
हुई. बैठक में मुख्य अतिथि सांसद सह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गीता कोड़ा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी कृतिका त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी
नौसाद आलम और कांग्रेस जिलाध्यक्ष
चन्द्रशेखर दास उपस्थित
रहे. कार्यकारिणी की बैठक में यूथ जोड़ो-बूथ
जोड़ो अभियान के तहत बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने को लेकर ठोस रणनीति तैयार किया
गया. कार्यकारिणी की बैठक में सभी विधानसभा अध्यक्षों और सभी
नगर/प्रखंड अध्यक्षों से उनके द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली
गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bda-college-became-champion-in-womens-category-and-guru-nanak-college-in-mens-category-became-badminton-champion/">धनबाद
: महिला वर्ग का बीडीए कॉलेज़ और पुरूष वर्ग में गुरूनानक कॉलेज बना बैंडमिंटन चैम्पियन जनता हित सर्वेपरि है - बांकिरा
प्रीतम
बांकिरा ने कहा कि आज भारत में युवा वोटरों की संख्या लगभग
60% है इसलिए सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव, मोहल्ले तक लेकर जाएं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी में
जोड़ने का काम
करें. क्योंकि लोकतंत्र लोगों से चलता है और लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य
है. बांकिरा ने कहा कि पार्टी के लिए जनता हित सर्वोपरि है और हम लगातार आम जनता के मुद्दों को लेकर प्रखर
हैं. आम जनता की समस्याओं को लगातार प्राथमिकता के अनुसार समाधान करने का प्रयास किया जा रहा
है. सांसद गीता
कोड़ा ने कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा कांग्रेस संगठन जितनी ऊर्जा और ईमानदारी के साथ आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समाधान कर रहे हैं वह काबिले तारीफ
है. इसे भी पढ़ें : करंट">https://lagatar.in/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf/">करंट
लगने से घायल व्यक्ति को समय पर नहीं मिला एंबुलेंस, हुई मौत समेत कोडरमा की कई खबरें कांग्रेस ही देश का विकास कर सकती है
गीता
कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है और राहुल गांधी जी के संघर्षों से अवगत कराना
है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही देश और देश के लोगों का विकास कर सकती
है. बैठक में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, राजू कायम, मोहम्मद सलीम कुरैशी, अनुप्रिया सोय, मोहम्मद सलीम,
देविश लागुरी, सन्नी पाट पिंगुवा,
रवीन्द्र गागराई, सिद्धेश्वर बोयपाई, प्रतीक कुमार, धीरज गागराई, विजय दास, विजय सुंडी,
पौलुस बोदरा,
संजीत तिरिया, रूपेश पुरती, दिनेश हेंब्रोम, अमन महतो, सुनील बीरूली,
त्रिशानु राय, जितेंद्र ओझा, भादो टोप्पो,
दिकु संवैया,
सैमुएल हुसैन, जयकिशोर पान,
एसेल बोयपाई, मंजु सिंह कुंटिया, दिनेश मुंडा, मंजु देवगम,
नाईकी तापे, रवि मुंडारी, बुधराम बोदरा, किसान बोदरा, बुधराम कोड़ा, जयराम, राखी सलुजा, बुधराम बारी, गंगाराम गागराई आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment