Chaibasa : गुरूवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सदर चाईबासा में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्ष्ता में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये सदर प्रखण्ड के सभी संकुल साधन सेविका की बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीईओ ने स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल साधन सेविकाओं के द्वारा किए जा रहे विद्यालयों के मूल्यांकन का कार्य हर हाल में 09 मई 2022 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीईओ ने सभी संकुल साधन सेवीका को अपने क्षेत्र के स्कूलों में स्वच्छता के हर बिन्दु पर अच्छे कार्य करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : बाइक सवार ने छात्र को मारी ठोकर, दोनों घायल
दिव्यांग बच्चों के लिये इस बिन्दु पर दिशा निर्देश् दिए गए
उन्हें विद्यालयों में जल की अच्छी व्यवस्था खास कर पेयजल, बालक-बालिका के शौचालय में पानी की सुविधा पर विशेष ध्यान देने तथा हैन्डवॉश युनिट को ठीक तरह से तैयार करने पर जोर दिया गया. दिव्यांग बच्चों के लिये इस बिन्दु पर दिशा निर्देश् दिए गए. ज़िला शिक्षा पदाधिकारी ने इन कार्यों की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया. और संकुल साधन सेवियों को प्राथमिकता के आधार पर नियत समय में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस कार्य मे उपयोग में आनेवाली तकनीकी बातों पर जल जीवन मिशन पर अजय कुम्हार के ने विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में ज़िला कार्यालय से सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.