Search

चाईबासा : डॉ. एके ठाकुर के निधन पर जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में शोक सभा का आयोजन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एके ठाकुर के निधन पर सोमवार को कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ. एके ठाकुर के कार्यकाल के बारे में जानकारी कॉलेज के शिक्षकों द्वारा दी गई. स्वर्गीय डॉ. एके ठाकुर के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. मौके पर कॉलेज प्रभारी बसंती कालुंडीया ने कहा कि जब तक कॉलेज में वो थे वह स्वर्णकाल था. उनके कार्यकाल में किसी को परेशानीयों का सामना नहीं करना पड़ा था. हर काम को आसान तरीके से निपटा देते थे. विद्यार्थियों के हित के लिए उन्होंने बहुत सारे काम किए हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-will-send-highway-driver-carrying-illegal-sand-to-jail-today/">आदित्यपुर

: अवैध बालू ले जा रहे हाइवा चालक को आज पुलिस भेजेगी जेल

माझगांव डिग्री कॉलेज में भी शोक सभा आयोजित

मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ. मुरारी वैध ने कहा कि डॉ. एके ठाकुर के जीवन को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कॉमर्स कॉलेज में सबसे अधिक समय दिया हैं. दो कॉलेज के प्रभारी की जिम्मेदारी उन्हें मिली थी जिसे उन्होने पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाया.  उन्हे हम सब कभी भुला नहीं पाएंगे. इस दौरान कॉलेज की शिक्षिका लक्ष्मी बोदरा, प्रो. करण टुडू, शिक्षिका पिंकी कुमारी, मुकुल मुंडा, प्रो. बीआरआर शास्त्री ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उधर, माझगांव डिग्री कॉलेज में भी शोक सभा का आयोजन किया गया था. उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर माझगांव डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. मानदेव प्रसाद ने भी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान माझगांव डिग्री कॉलेज के काफी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp