Search

चाईबासा : कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर रविवार को की गयी कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोमवार की शाम को चाईबासा जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क चौक पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस की ओर से दिए गए नोटिस को कांग्रेसियों ने राजनीतिक प्रतिशोध का एक नया माध्यम बताया है. कांग्रेसियों ने कहा कि केन्द्र सरकार अडानी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-preparations-begin-for-ram-navami-the-whole-city-is-covered-with-saffron-flags/">मनोहरपुर

: रामनवमी को लेकर तैयारी शुरू, भगवा झंडे से पटा पुरा शहर
विपक्ष की 16 राजनीतिक दल एकमत होकर अडानी मुद्दे पर जेपीसी की जांच चाह रही हैं. केन्द्र सरकार को यह मांग माननी ही होगी. जब से राहुल गांधी ने संसद में इस संबंध में भाषण दिया है, तब से केन्द्र सरकार किसी ना किसी बहाने से राहुल गांधी के खिलाफ अभियान चला रही है. पहले उनके लंदन में दिए बयान को गलत तरीके से पेश कर किया गया और अब उनके खिलाफ यह नोटिस जारी किया गया है.

यह थे प्रदर्शन में शामिल

विरोध प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के राज कुमार रजक, त्रिशानु राय, शिवकर बोयपाई, सुनित शर्मा, रंजीत यादव, प्रितम बांकिरा, कमल लाल राम, लक्ष्मण हासदा, अनूप कर्ण, दिकु सवैयां, मुकेश कुमार, अमन महतो, जानवी कुदादा, सिकुर गोप, सतीश चंद्र कोया, राकेश कुमार सिंह, इम्तियाज खान, ललित कुमार कर्ण, संतोष सिन्हा, डॉ. क्रांति प्रकाश, जंग बहादुर, हरिश चन्द्र बोदरा, बुल्लू दास, मोहित सोनकर, मथुरा देवगम, करण सिंह हेम्ब्रम, महीप कुदादा, सुशील कुमार दास आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp