Search

Chaibasa : कांग्रेस ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर बर्खास्तगी की मांग की

Chaibasa (Sukesh Kumar) : रविवार को जिला मुख्यालय चाईबासा के शहीद पार्क चौक में जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में एनडीए सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला दहन किया गया. उक्त पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा में भ्रष्टाचार, अनियमितताएं तथा एनडीए सरकार की निष्क्रियता एवं चुप्पी के खिलाफ यह आंदोलन सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की बर्खास्तगी की भी मांग की. दास ने कहा कि यदि वह पद पर बने रहते हैं तो स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कतई संभव नहीं है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-we-need-to-take-inspiration-from-the-biography-of-dr-shyama-prasad-mukherjee-shashibhushan-samad/">Chakradharpur

: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत – शशिभूषण सामड

शिक्षा मंत्री  के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

जिला प्रवक्ता जगदीश सुन्डी ने कहा कि अब एनडीए सरकार देश चलाने में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध होती नजर आ रही है. यह बात लोगों को भी दिन के उजाले की तरह नजर आने लगी है. सुन्डी ने आगे चर्चा करते हुए कहा कि अब देश के लाखों युवाओं को भी अपना भविष्य अंधेरे में दिख रहा है. मौके पर कांग्रेसियों ने एनडीए सरकार व शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री हाय हाय, बीजेपी सरकार होश में आओ, शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करो, इत्यादि नारे लगाए. पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण हांसदा, जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा, ओबीसी जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, जिला सचिव मोहन हेम्ब्रम, सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर मोहम्मद सलीम, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक सुन्डी इत्यादि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp