Search

चाईबासा : 1971 बांग्लादेश मुक्ति के शहीदों के परिवार को कांग्रेस ने किया सम्मानित

Chaibasa : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में बांग्लादेश मुक्ति 50वीं वर्षगांठ कार्यक्रम आयोजन किया. कार्यक्रम संयोजक मायाधर बेहरा की अध्यक्षता में की गई. कार्यक्रम के बाद भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिक के घर पहुंच कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी और रंजन बोयपाई ने कहा कि 1971 में पाकिस्तानी सेना ने बगावत कर बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) के लाखों लोगों का कत्लेआम और लाखों महिलाओं का बलात्कार कर रही थी. लाखों तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के लोग भारत में शरण लेने लगे थे. तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को दो हिस्से में बांटकर बांग्लादेश को मुक्त किया था. देवेंद्र नाथ चांपिया ने कहा कि 1971 पाकिस्तान को पराजित करने के उपरांत अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इंदिरा गांधी की तुलना मां दुर्गा से की थी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
भारत बांग्लादेश युद्ध में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीला नाग, बीएन पूर्ति एवं नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन नीतिमा बोदरा बारी ने किया. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रजक, जितेन्द्र नाथ ओझा, विकास वर्मा, ओबीसी चेयरमैन चन्द्रशेखर दास, टोन्टो प्रखंड अध्यक्ष ईस्माइल सिंह दास, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैया, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन गोंड जंगबहादुर, महिप कुदादा, विजय सिंह तुबिड, सिकुर गोप, रुपसिंह बारी, गांधी सुन्डी और सुशील दास आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp