Chaibasa (Sukesh kumar) : देश के किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद की घोषणा की है. किसानों का यह राष्ट्रव्यापी बंद कृषि उत्पादो पर न्यूनतम सर्मथन मूल्य की गारंटी, बेरोजगारी एवं केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है. जिला कांग्रेस कमिटी, पश्चिम सिंहभूम के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन किया तथा देश भर में आजीविका से जुड़े मुख्य मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने हेतु एकजुटता प्रदर्शित किया. कांग्रेसियों ने देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के आहवान को सर्मथन करते हुए शुक्रवार सुबह को कांग्रेस भवन, चाईबासा से शहर में सांकेतिक विरोध करते हुए पैदल मार्च किया.
इसे भी पढ़ें : भारत बंद का गावां में दिखा असर, घंटों जाम रही सड़क, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने किसानों के सम्मान में कांग्रेस है. मैदान में हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है. जय जवान जय किसान, नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, अर्जुन मुंडा मुर्दाबाद आदि नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कहा कि जब पिछली बार किसान तीन काले कानूनों को लेकर धरना दे रहे थे. तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे माफी मांगते हुए कहा था कि मैं तीनों कानून वापस लेता हूँ. न्यूनतम समर्थन मूल्य की समस्या का समाधान निकालने के लिए जल्द ही एक कमिटी बनेगी. आज इन बातों को दो साल से ऊपर हो गए, कोई कमिटी नहीं बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राम मंदिर स्कूल भवन का जीर्णोद्धार और अतिक्रमण हटाना प्राथमिकता : भास्कर राव
आज जब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर फिर से धरना दे रहे है, तो उनपर रबर की गोलियां चलाई जा रही है. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे है, रास्ते में कीलें बिछाई जा रही है. किसानों पर जो अत्याचार और अन्याय भाजपा एवं मोदी सरकार ने किया है, वो आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से झूठ बोलने, किसानों को आतंकवादी और विदेशी एजेंट कहे जाने के लिए भी मांफी मांगें.
इसे भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर तत्काल सुनवाई पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
पैदल मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस जिला महासचिव राज कुमार रजक, त्रिशानु राय, बालेमा कुई, लियोनार्ड बोदरा, कैरा बिरुवा, प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, सचिव जगदीश सुंडी, वरीय कांग्रेसी घनश्याम गागराई, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, अमन महतो, महिला नेत्री सत्यशीला हेम्ब्रम, गीता पुरती, मालती कालुण्डिया, निर्मला, रीता पुरती, विजय सिंह तुबिद, जहांगीर आलम, सुरसेन टोपनो, विक्रमादित्य सुंडी, बच्चन खान, बिघ्नो राज दास, राकेश सिंह, सुशील दास, ब्रजमोहन देवगम, जाम्बिरा आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर तत्काल सुनवाई पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
किरीबुरु : बिरुवा के मंत्री बनने से होगा चहुंमुखी विकास : डोगर
Kiriburu (Shailesh Singh) : कोल्हान के सबसे लोकप्रिय विधायक दीपक बिरूआ को चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री बनाने का फैसला होने से अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. श्री डोगर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्य्मंत्री चंपाई सोरेन का आभार जताया है. पार्टी के द्वारा कोल्हान के इस हो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता की मांग को पुरा किया है.
इसे भी पढ़ें : डीडीसी ने मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
बिरूआ को मंत्री बनाने से सिंहभूम और कोल्हान का चहुमुखी विकास होगा. आज का दिन पश्चिम सिंहभूम जिला वासियों के लिये खुशी का दिन है. डोगर ने बहुत उत्साहित अंदाज में कहा कि दीपक बिरुवा को मंत्री बनते देखना मेरे लिए किसी सपना को सच होने जैसा है. इस बार का मागे पर्व जोरदार होगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राम मंदिर स्कूल भवन का जीर्णोद्धार और अतिक्रमण हटाना प्राथमिकता : भास्कर राव
किरीबुरु : आस ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
- उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
Kiriburu (Shailesh Singh) : आदिवासी समन्वय समिति (आस) एवं विभिन्न ग्राम सभाओं के संयुक्त तत्वावधान तथा आस संयोजक सुशील बारला एवं पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में आनन्दपुर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीडीओ को उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. मांगों में आनन्दपुर प्रखण्ड के रूंघीकोचा, हारता एवं रोबकेरा पंचायत के सेविका एवं सहियाओं का प्रशासनिक कार्य गोईलकेरा प्रखण्ड से संचालित है जिसे तत्काल वहाँ से हस्तांनातरित कर आनन्दपुर से ही संचालित किया जाये.
इसे भी पढ़ें : चंपाई कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस विधायकों में नाराजगी की खबर, शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल!
साप्ताहिक बाजार आनन्दपुर को डीएमएफटी मद से सुन्दरीकरण किया जाये. आनन्दपुर प्रखण्ड के सभी उच्च विद्यालयों एवं +2 उच्च विद्यालयों के स्वीकृत पदों में विषयवार शिक्षकों की बहाली की जाय. झारबेड़ा पंचायत के ग्राम सिदुवा पीडब्लूडी सड़क से चिरोमाठा सीमा तक सड़क का निर्माण किया जाये. महिषगाड़ा से अम्बाकोना तक सड़क का निर्माण किया जाय. बिंजु पंचायत ग्राम-रूंधी नया टोला से स्वः बेनेयामिन लुगुन के घर से उड़िसा सीमा तक सड़क का निर्माण. संधी तीन सीमाना से उड़िसा सीमा तक सड़क का निर्माण. आनन्दपुर प्रखण्ड के लिए डीएमएफटी मद से चलंन्त चिकित्सा वाहन एवं चिकित्साकों की व्यवस्था.
इसे भी पढ़ें : डीडीसी ने मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
काण्डी देवेन्द्र चौक से प्रथामिक विद्यालय काण्डी होते हुए जोम्बेलो तक सड़क का निर्माण. राजस्व ग्राम टोगरीटोला आरईओ पथ किसान टोली से बिंजु मटिया-ईकिर होते हुए ग्राम अनुमदा आरईओ पथ तक सड़क का निर्माण. चोडारप्पा पीपल पेड़ से बुनुमदा बिंजु होते हुए संधी प्रथामिक विद्यालय तक जर्जर सड़क का मरम्मति. राजस्व ग्राम ढोढरोबारू श्मशन घाट से बुधवा लोहार का घर होते हुए सिमडेगा जिला सीमा तक सड़क का निर्माण.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : सवारी गाड़ी ने साइकिल में मारी टक्कर, मजदूर गंभीर रूप से घायल, रांची रेफर
ग्राम लोरपाण्डा ओडेया टोला सड़क से उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोरपोण्डा होते हुए आरईओ पथ रूघी तक सड़क का निर्माण. ग्राम कुड़ना लाला ढीपा पुराना चबुतरा के समने सामुदयिक भवन का निर्माण मद. ग्राम मषिगाड़ा नियरजन सुरीन के घर सामने सांपू नाला में सिंचाई हेतु एक चैक डैम का निर्माण. ग्राम काण्डी से पुटूंगा पीडब्लूडी पथ तक सड़क का निर्माण. प्रखण्ड के सभी खराब चपाकलों की मरम्मति तत्काल करना. प्रखण्ड के सभी सरकारी योजनाओं में न्युनतम मजदूरी 352.38 रूपया भुगतान करना सुनिश्चित की जाये आदि मांगे शामिल है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: भाजपा सांसदों-मंत्रियों की टीम को संदेशखाली जाने से रोका गया, धरने पर बैठ गये
नोवामुंडी : मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं, चक्का जाम होगा : इंटक
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक का मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन शुक्रवार को बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप कारो नदी के तट पर किया गया. इस मिलन समारोह में गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, चिड़िया बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के पदाधिकारीयों ने भाग लिया. साथ ही विभिन्न संयुक्त यूनियन को भी मिलन समारोह सह वनभोज मैं आमंत्रित किया गया.कार्यक्रम से पूर्व गुवा सेल के मजदूरों को संबोधित करते हुए इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो ने कहा कि गुवा सेल में जॉइनिंग दूसरों राज्यों से आए 18 लोगों को दी गई है.यह केंद्र सरकार की पॉलिसी या राज्य सरकार की पॉलिसी को कतई हम यूनियन बर्दाश्त नहीं करेंगे. सेल प्रबंधन सबसे पहले यहां के स्थानीय को प्राथमिकता दें.
इसे भी पढ़ें : भारत बंद का गावां में दिखा असर, घंटों जाम रही सड़क, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
आज इस सारंडा क्षेत्र में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है. यहां के ठेका मजदूरों के साथ सेल प्रबंधन शोषण कर रही है. यह हम सभी संयुक्त यूनियन इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे इसके लिए गुवा सेल खदान का चक्का ही जाम क्यों न करना पड़े. दूसरे राज्यों से आए 18 लोगों को गुवा सेल में जॉइनिंग नहीं दी जाएगी.साथ ही गुवा सेल खदान को केंद्र सरकार निजीकरण करने जा रही है.यहां हरगिज नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए हम सब संयुक्त यूनियन एक है. और यह लड़ाई हम सब संयुक्त यूनियन मिलकर सेल प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. उसके बाद किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, चिड़िया से आए इंटक के अधिकारियों में किरीबुरू इंटक के जोनल सेक्रेटरी कामदेव मिश्रा, मेघाहातुबुरु इंटक के जोनल सेक्रेटरी अनिल कुमार टोपनो, इंटक चिड़िया के अंजनी कुमार सिंह ने भी मजदूरों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : डीडीसी ने मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने मजदूरों को संबोधित कर कहा कि मजदूरों का शोषण करने में सेल प्रबंधन का भी बहुत बड़ा हाथ है. वैसे सेल अधिकारियों को यहां से उठकर बाहर भेजना भी यहां के यूनियन जानते हैं. इसलिए सेल प्रबंधन को इस मंच से चेतावनी देना चाहते हैं कि अभी भी समय है मजदूरों का शोषण करना बंद कर दें अन्यथा इसका विशाल रूप हम सभी संयुक्त यूनियन इसका विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाना भी जानते हैं.
इसे भी पढ़ें : डीडीसी ने मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने वनभोज का आनंद लिया.इस मौके पर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक गुवा के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो, वाइस प्रेसिडेंट दिलबाग सिंह, मुकुंद बोसा, विश्वजीत तांती, मंगलू साहू, किरीबुरू से कामदेव मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, उजेश्वर राय, कुश चौधरी, प्रदीप गिरी, मेघाहातुबुरु से राजेश सिंह, अनिल कुमार टोपनो, दाउद पूर्ति, चिड़िया से अंजनी कुमार सिंह, तारिणी नाग, आनंद चिक, विश्वकेशन तांती, मंगल हांसदा, संयुक्त यूनियन में रामा पांडे, जय सिंह नायक, सुभो मुखर्जी, कमलजीत सिंह सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : सवारी गाड़ी ने साइकिल में मारी टक्कर, मजदूर गंभीर रूप से घायल, रांची रेफर
चक्रधरपुर : गुंजा गांव में झुमर कार्यक्रम में जमकर थिरके लोग
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की भरनिया पंचायत के गूंजा गांव में झूमर नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें ओड़िशा के दीपक महतो ग्रुप द्वारा झूमर नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया गया. वहीं, हो समाज के कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया. कलाकारों द्वारा कुड़माली, ओड़िया, आदिवासी सहित विभिन्न क्षेत्रिय भाषा में झूमर गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि झूमर झारखंड की सांस्कृतिक का पहचान है.
इसे भी पढ़ें : रांची विवि के पूर्व वीसी लाल चंद्र चूड़ामणी नाथ शाहदेव की पत्नी का निधन
हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इसे बचाये रखना हमारी जिम्मेवारी है. इसके लिए क्षेत्र में झुमर का आयोजन होना चाहिए. झारखंड में स्थानीय स्तर पर कई त्योहार मनाया जाता है, जिसमें इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर हमारी संस्कृति को बढ़ाने का कार्य किए जा रहे हैं. यह कार्यक्रम प्रत्येक गांव में होना चाहिए. मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों बहादुर लोहरा,राजु महतो, संजय डांगिल, मांगु महतो, सुखराम लोहरा, राजु गोप, हरेन्द्र महतो,बबलु महतो, मक्खन महतो, गणेश महतो, प्रशांत महतो,देव लाल महतो,राज कुमार महतो, मंगल सिंह बोदरा, भीष्म महतो मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : माइलस्टोन में छेड़छाड़ करने वाले पर हो कार्रवाई : जिप उपाध्यक्ष