Chaibasa: भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने आज यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया.
अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार गुरुवार को प. सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में शहीद पार्क चौक में कांग्रेसियों ने इस दौरान अमित शाह के इस्तीफे और उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की. चंद्रशेखर दास ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में सम्मान देते हैं. इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है. डॉ.अं बेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं. उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा है.
यह थे उपस्थित
मौके पर अन्य लोगों में प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय, जिला महासचिव बालेमा कुई, कैरा बिरुवा, लियोनार्ड बोदरा, केसीसी कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरज मुखी, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सकारी दोंगो, मो. सलीम, संतोष सिन्हा, जंग बहादुर, हरिचरण कुमार, मथुरा चंपिया, गोपाल बोदरा, अशोक सुंडी, राकेश सिंह, क्रांति मिश्रा, बच्चन खान, विध्नराज दास, सुभाष राम तुरी, विजय सिंह तुबिद, प्रफुल दास, सिदयू लागुरी, रंजन दास, राज बेहरा, जमादार लागुरी, रंजीत गागराई, शाहरुख अली, अमृत मांझी, सुशील दास आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए कदमा क्षेत्र की गई छापेमारी, धालभूम एसडीओ ने किया नेतृत्व
Leave a Reply